धमतरी जिले के ग्राम देमार में स्थित 65 एकड़ जमीन पर एक व्यक्ति ने अपना दावा ठोक दिया है और तहसील न्यायालय में कब्जा दिलाने के लिए आवेदन किया है, जिसके बाद ग्रामीण और किसान आक्रोशित हो गए हैं। इस मुद्दे पर गांव के लोग बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं और दावा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के ग्राम देमार में स्थित 65 एकड़ जमीन पर एक व्यक्ति ने अपना दावा ठोक दिया है। और कब्जा दिलाने तहसील न्यायालय में आवेदन लगा दिया है। जिसको लेकर ग्रामीण और किसान आक्रोशित हो गए है. जिसको लेकर गांव के लोग बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया, और दावा करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम देमार के किसानों ने बताया कि गांव में स्थित करीब 65 एकड़ जमीन को सालों पहले गांव के ही 37 किसानों ने खरीद कर खेती करते आ रहे है…और उनके पास जमीन का पूरा दस्तावेज है लेकिन गांव की ही अशोक पुरी गोस्वामी ने किसानों के 65 एकड़ जमीन को अपना जमीन बताकर तहसील न्यायालय में आवेदन लगाकर कब्जा दिलाने की मांग की है।
किसानों ने कहा कि दावा करने वाले व्यक्ति द्वारा फर्जी प्रकरण न्यायालय में लगाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि दावा करने वाले व्यक्ति के पास वर्तमान में कोई भी जमीन गांव में नहीं है।ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि अशोक पुरी गोस्वामी भू माफियाओं से मिली भगत कर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहता है.. जिसको लेकर ग्रामीण और किसानों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है… बहरहाल जिला प्रशासन का कहना है कि किसानों द्वारा मिली शिकायतों पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम देमार में जमीन को लेकर विवाद, ग्रामीणों का प्रदर्शन, कलेक्टर से कार्यवाही की मांग
Was this article helpful?
YesNo