भिलाई 28/4/25:- तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते प्रदेश में आए दिन दुर्घटना बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे ही एक दुर्घटना भिलाई के रानी अवंती बाई चौक में हुआ। जहां तेज रफ्तार कार ट्रैफिक सिंगल के पोल से जा टकराई। कार में सवार युवक और युवती कि मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह के समय हुआ जब कार की गति काफी तेज थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवारों की मौके पर ही जान चली गई।
मामला स्मृति नगर चौकी का है। गौर करने वाली बात यह है कि जिस खंभे से टक्कर हुई वह ट्रैफिक सिग्नल लगाने के नाम पर लगाया गया था। हालांकि, वहां ट्रैफिक सिग्नल तो अब तक नहीं लगाया गया, लेकिन एडवरटाइजमेंट कंपनी द्वारा खंभे पर विज्ञापन लगाए जा रहे है। इनकी लापरवाहीबके कारण आज दो लोगों की जान चली गई।
क्या इस दुर्घटना के बाद ट्रैफिक सिंगल का कार्य पूर्ण हो पाएगा या । फिर से किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार किया जाएगा। आखिर कब तक प्रशासन की लापरवाही के लोगो को अपनी जान देकर चुकाना पड़ेगा।

तेज रफ्तार का कहर, खंभे से जा टकराई कार,, युवक युवती की मौके पर हुई मौत,,
Was this article helpful?
YesNo