रायपुर / जीपीएम : 29 अप्रैल 2025 । बीते दो दिनों से देर शाम मौसम का मिजाज अचानक बदलते ही तेज आंधीतूफान और गरज,चमक के साथ बस्तर, गौरैला पेंड्रा मरवाही, धमतरी सहित प्रदेश के कई जिलों जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है,बेमौसम हुए बारिश से भले ही कुछ समय के लिए लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, यह बारिश ने धान और आम की फसल सहित अन्य मौसमी फसलों को भी प्राभावित किया है।
https://youtube.com/shorts/Y3g7kaniUJU?si=-7i4vIVAarCPFLtV
उधर पेंड्रा में भी मौसम ने अचानक करवट ली और फिर तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई,जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है, लिहाजा लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.. बताया जा रहा है कि इलाके में हुए ओलावृष्टि के चलते आम,चार, तेंदू और जामुन सहित मौसमी फलों की फसल को नुकसान हुआ है।
इस दौरान तेज आंधी तूफान के कारण क्षेत्र में कई जगहों पर विद्युत पोल और तार टूटने की ख़बर मिल रही है,जिसके कारण विद्युत आपूर्ति घंटो तक बाधित रही, गौरतलब है कि मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बारिश को लेकर अलर्ट, पूर्वानुमान जारी किया था।
*ओलावृष्टि के कारण मौसम हुआ सुहावना, दिखे शिमला, मनाली जैसे नजरे…*
वहीं पेंड्रा में हुए बारिश के साथ जमकर हुए ओलावृष्टि से चारों तरफ मानों जैसे बर्फ की चादर बिछ गई हो, जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया,लोगों ने इस पल का भरपूर लुफ्त उठाया, आनंद लिया और ओला गिरने बाद रास्ते भर बिछी बर्फ की चादर जैसे निर्मित हालत के मस्ती करते नज़र आए और बोले कि यहां शिमला,मनाली जैसे लग रहा है… वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल है जिसका वीडियो भी सामने आया है।
Live Cricket Info