कोंडागांव 29 अप्रैल 2025:- कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां चाचा भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे 30 पर मांझीआठगांव के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार चाचा और उसकी भतीजी की कार से टक्कर हो गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कार मध्य प्रदेश से तेलंगाना की ओर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार चाचा और भतीजी के साथ कार की टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Was this article helpful?
YesNo