कोंडागांव 29 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से भीषण सड़क हादसे की खबर मिल रही है, बताया जा रहा है कि यहां नेशनल हाईवे 30 पर हुए सड़क दुर्घटना में चाचा, भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां और बेटी की हालत गम्भीर बताई जा रही है जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है,इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक़ पूरा मामला फरसगांव थाना इलाके की है,जहां कोर्रा बडगांव की रहने वाली रजनतीन नेताम उनके देवर जीवन नेताम और दो बच्चे हिमानी 7 वर्ष और अम्बिका नेताम 5 वर्ष के साथ बाईक में सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर शादी कार्यक्रम में शामिल होने खुटपदर जा रहे थे,उसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग में मांझी आठगांव के पास केशकाल से कोंडागांव की तरफ जा रही कार क्रमांक MP 66 ZS 2349 ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में चाचा जीवन नेताम उम्र 27 वर्ष और भतीजी अम्बिका नेताम 5 वर्ष की मौके ही मौत हो गई, जबकि महिला रजनतीन बाई ओर उसकी एक बच्ची हिमानी नेताम गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है, बताया जा रहा है कि घायल महिला की पति बोर वाहन में कार्य करने बाहर गया हुआ है, जिसे घटना की सूचना दे दी गई है।
दिल को झकझोर देने वाली इस सड़क हादसे में चाचा, भतीजी के मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है,वहीं गांव में शोक की लहर है, परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है, इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

CG – चाचा,भतीजी की मौत : NH – 30 पर भीषण सड़क हादसा,शादी जा रहे बाईक सवारों को कार ने मारी टक्कर..चाचा,भतीजी की मौके पर गई जान.. मां,बेटी की हालत गम्भीर…
Was this article helpful?
YesNo