*कोंडागांव*:- फरसगांव विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भूमका में जन चौपाल आयोजित की गई। जिसमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान नोडल अधिकारी गौरव साव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व निराकरण का आश्वासन दिया।
मंगलवार को ग्राम पंचायत भूमका के पंचायत भवन में ग्रामीण चौपाल आयोजित की। नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों से पीएम आवास , महतारी वन्दना योजना, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि, शौचालय, राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलने की जानकारी दी
ग्रामवासियों ने कई समस्याओं को लेकर शिकायत की। जिस पर नोडल अधिकारी ने समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया | इस दौरान जनपद सदस्य रेवती लोकनाथ निषाद,, सरपंच रामभरोस कुंवर,, उपसरपंच जानकीबाई तिवारी,, सचिव मंगल राम नेताम, रोजगार सहायक अशोक चनाप, पंच धनुराम निषाद, कुबेर नाग ,वेटनरी बी. आर. कचलम, उप स्वास्थ्य प्रभारी केंद्र अनिता पांडे, पटवारी भारती मांडवी , कर्मचारी गण, पंच गण सहित बड़ी संख्या ग्रामीण जन उपस्थित रहे |

ग्राम पंचायत भूमका में किया गया जन चौपाल आयोजित
Was this article helpful?
YesNo