कांकेर 13 दिसंबर 2024। जिले के मचांदूर रेत खदान को लेकर चल रहे विवाद ने शुक्रवार को जोर पकड़ लिया, जब बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं, एसपी कार्यालय पहुंचीं। ग्रामीणों ने रेत खदान संचालकों पर गाली-गलौज करने और धमकाने के गंभीर आरोप लगाए। महिलाओं ने खदान बंद करवाने की मांग करते हुए कांकेर एसपी कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। गेट बंद करने पर महिलाओं और जवानों के बीच झूमाझटकी की स्थिति भी पैदा हो गई।
लंबे समय से चल रहा है विवाद
चारामा के मचांदूर क्षेत्र में रेत खदान को लेकर स्थानीय निवासियों और खदान संचालकों के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि खदान संचालन से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है और स्थानीय लोगों को असुविधा हो रही है।
प्रदर्शनकारियों की मांग
ग्रामीणों ने खदान को तुरंत बंद करने की मांग की है और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है। उनका कहना है कि खदान संचालकों द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार और धमकियों के चलते क्षेत्र में भय का माहौल है।
प्रशासन का रुख
पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की और उनकी शिकायतों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।