मनीराम सिन्हा, नरहरपुर 13 दिसंबर 2024। आर्यन्स क्रिकेट क्लब नरहरपुर द्वारा 4 दिसम्बर से आयोजित 6 दिवसीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता का मांदरी नृत्य गाजे बाजे आतिशबाजी के साथ भव्य समापन बुधवार को उन्मुक्त खेल मैदान में किया गया। अतिथियों को विश्राम गृह से खेल मैदान तक मांदरी नृत्य के साथ स्वागत किया गया। जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया। साथ नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवान बीरेंद्र शोरी एवं कोचवाहि के क्रिकेटर महेंद्र कुमार वट्टी का आकस्मिक निधन होने पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फाइनल मैच आर्यन्स क्रिकेट क्लब नरहरपुर और बांधा के मध्य खेला गया जिसमें नरहरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया गया। यह मैच 8 ओवरों का खेला गया जिसमें बांधा की तीन निधार्रित 8 ओवरों में 82 रन बनाते हुए नरहरपुर के समक्ष 83 रनों का लक्ष्य रखा। नरहरपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और आसानी से निर्धारित 7 ओवर में 10 विकेट से विजयी हासिल करते हुए फाइनल का किताब अपने नाम किया। वहीं दूसरे स्थान पर बांधा की टीम रही। वहीं तीसरे स्थान पर सरंगपाल एवं चौथे स्थान कोचवाहि की टीम रही। प्रथम पुरस्कार 50 हजार समिति द्वारा एवं द्वितीय पुरुस्कार 20 हजार महावीरम ज्वेलर्स पप्पी संचेती द्वारा तृतीय पुरूस्कार 7 हजार स्व. नाथूराम सलाम की स्मृति में नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारी सलाम द्वारा चतुर्थ पुरुस्कार 3500 रुपये दीपक वेल्डिंग वर्कशाप दीपक जैन द्वारा दिया गया।मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार बांधा टीम के पंकज को रेंजर सायकल लता ठाकुर द्वारा दिया गया। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच आर्यन्स क्रिकेट क्लब नरहरपुर से रवि मंडावी को मोबाइल हैंडसेट दीपक मंडावी आर्मी द्वारा दिया गया। बेस्ट बेस्टमेन बांधा टीम के राकेश को शुभम सेन प्रदान कार्यालय के द्वारा दिया गया। बेस्ट बॉलर यंगस्टर टीम नरहरपुर के टीकू जयसवाल को साहू फेयरडील भूषण साहू द्वारा दिया गया। बेस्ट फील्डर यंगस्टर टीम नरहरपुर शेखर शोरी को वीआर फुटवेयर सम्राट कोमरा द्वारा दिया गया। बेस्ट विकेटकीपर आर्यन्स क्रिकेट नरहरपुर टीम के मुकेश मंडावी को कमला मोबाइल खिलेश साहू द्वारा दिया गया। बेस्ट एम्पायर कनक ध्रुव, वाशु सोम को डायमंड मेंस वियर डायमंड सिन्हा द्वारा दिया गया। बेस्ट कामेंट्रेटर उत्तम सिन्हा को डीएमएम टेलीकॉम विजयेंद्र शुक्ला द्वारा दिया गया। आदर्श टीम बांधा की टीम रही जिन्हें ड्रेस विकास वेल्डिंग वर्कशाप विकास जैन द्वारा दिया गया। बेस्ट कैचर आर्यन्स नरहरपुर टीम आनंद राजपूत को कमला केसरी वस्त्रालय रिंकू साहू द्वारा दिया गया। वहीं प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द ट्राफी रमेश दर्रो आर्मी द्वारा दिया गया। टीम को ड्रेस रामु हॉटल रामेश्वर साहू, यंगस्टर टीम को ड्रेस शोरी स्टेशनरी ऑनलाइन सेंटर अविनाश योगराज शोरी द्वारा दिया गया। ट्रेक शूट सिद्धि विनायक मेंस वियर एवं रौशन फुटवेयर रोशन सिंह द्वारा दिया गया। पार्षद भागवत शोरी के सहयोग से मैच लाइव प्रसारण यू ट्यूब चैनल आरके जूनियर इंजीनियर पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारी सलाम रही। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नागरिक रामभरोसा सिन्हा, श्यामलाल कुलदीप, उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, ऋषभ पप्पी संचेती, भाजयुमो जिला मंत्री योगेश सोनवंशी, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष गोपाल कृष्ण साहु, महामंत्री तरुण निषाद, जिला सह संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ निरंजन सिन्हा, पार्षद गोदावरी विश्वकर्मा, एनएसयूआई नेता नारायण मरकाम, भाजपा कार्यकर्ता खेमराज सिन्हा, एनएसयूआई सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष मृत्युंजय साहू, राजेश साहू, भूषण साहू, जितेंद्र साहू, रामेश्वर साहू, चमरसिंह विश्वकर्मा, जितेंद्र जैन, उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुष्कर सिन्हा, शशिभूषण जुर्री, मुकेश मंडावी, हरदेव निषाद, कनक ध्रुव, शेखर शोरी, टीकू जयसवाल, बाबूलाल पटेल, प्रेम पटेल, शुभम सिन्हा, रितेश कोडोपी, आर्या करगा, ओमप्रकाश स्वर्ण, योगेश्वर ठाकुर, रवि बोगा, यश यादव, आदि राजपूत, वैभव टेकाम, वेदान्त मंडावी, रूपेश यादव, प्रीतम मंडावी, भूषण यादव, राकेश विश्वकर्मा, सहित सदस्यों एवं व्यापारीबन्धुओ एवं अधिकारी कर्मचारियों नगरवासियों का सहयोग रहा।
Suggested for you
चारामा पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल
CG कांकेर/चारामा:– पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के दो आरोपिय को गिरफ्तार कर जेल …
CG – Breaking बीच सड़क पर मिली 40 वर्षीय व्यक्ति की लहूलुहान लाश, हत्या की आशंका
बालोद 17 दिसंबर 2024। जिले के मंगचूआ थाना क्षेत्र के चिलमघोटा गांव में बुधवार सुबह …