कांकेर 12 जनवरी 2024 – चारामा में संचालित अल्ट मनीष कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ने अपना छठवां वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया। 11 जनवरी को आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में क्षेत्रीय शिक्षा और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला।
मुख्य अतिथि और अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम का उद्घाटन और समापन भानुप्रतापपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी ने किया। अध्यक्षता संस्थान के निर्देशक टोमेंद्र कुमार देवांगन ने की। विशिष्ट अतिथियों में प्यारे लाल देवांगन (अध्यक्ष, नगर पंचायत चारामा), सुश्री पूजा पाण्डेय (महिला प्रदेश अध्यक्ष, मानव कल्याण अधिकार एवं भ्रष्टाचार निर्मूलन संगठन छ.ग.), और नरेन्द्र यादव (पूर्व गौ सेवा आयोग सदस्य) शामिल हुए। माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना और छत्तीसगढ़ के राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
प्रतिभाओं को मिला सम्मान
कार्यक्रम में DCA और PGDCA में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह देकर उनकी मेहनत के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनी आकर्षण का केंद्र
छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी और हिंदी गीतों पर नृत्य, बस्तर क्षेत्र के पारंपरिक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों ने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा और कंप्यूटर शिक्षा के साथ उनके व्यक्तित्व विकास के प्रयासों की सराहना की।
निर्देशक ने किया आभार व्यक्त
कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के निर्देशक टोमेंद्र कुमार देवांगन ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों राकेश जांगडे, रिहान मंडावी, रूपेश जांगडे, सुलोचना सिन्हा, निकिता नायक और लक्ष्मी यादव का विशेष योगदान रहा।