धमतरी 1 मई 2025। मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है,बताया जा रहा है कि साल 2018 और 19 के बीच प्रार्थी राकेश कुमार देवांगन पिता बोधन देवांगन उम्र 41 वर्ष निवासी कुरूद ने अपने परिचित विवेक पटनायक के माध्यम से चंद्रकांत सिन्हा जो मंत्रालय में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ है, उसने प्रार्थी को बताया की मंत्रालय के विधि विभाग मे सहायक विधि कांउसलर पद पर भर्ती का विज्ञापन निकला है,जिसमें भर्ती कराने के नाम नाम पर 5 लाख रूपये की मांग किया गया है।
बताया जा रहा है कि जिसके बाद राकेश देवांगन ने चंद्रकांत सिन्हा और विवेक पटनायक को चार लाख 93 हजार रूपये अलग- अलग किश्तो में दिए, वहीं नौकरी नहीं लगाने पर,प्रार्थी ने दिए हुए पैसे को मांगा, लेकिन आरोपी ने उसे पैसे वापस मांगने पर घुमाने लगा,जिसके बाद परेशान प्रार्थी ने मामले की कुरूद थाना में एफआईआर दर्ज कराया, जिसके बाद धारा 420,34 भादवि.के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिसके बाद मामले में पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश शुरु कर दी इस दौरान आरोपी चंद्रकात सिन्हा को मठपुरैना रायपुर में होने की मुखबिर सूचना पर कुरूद पुलिस ने आरोपी को मठपुरैना रायपुर से थाना कुरूद लेकर पहुंचे, तभी पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2010 से 2018 तक मंत्रालय में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ था,उसी दौरान विवेक पटनायक ने राकेश देवांगन से उनका परिचय कराया था, जिसको मंत्रालय के विधि विभाग ने सहायक विधि कांउसलर पद पर भर्ती के लिए पांच लाख रूपये की मांग किया गया था।
जिस पर राकेश देवांगन ने 4,93,000 रूपये अलग-अलग किश्तो में आरोपियों को दिया था, दिए हुए रकम में से एक रेडमी कंपनी का एन्ड्रॉयड फोन लिया बाकी रकम खाने पीने में खर्च होना बताया,मोबाइल और दस हजार रूपये को बरामद करने पर आरोपी चंद्रकांत सिन्हा द्वारा अपने पास रखे रेडमी मोबाइल जिसमे एयरटेल का सिम लगा हुआ था, जिसकी कीमती 12 हजार रूपये एंव दस हज़ार रूपये नगदी, कुल कीमत 22 हज़ार को जब्त कर आरोपी चंद्रकांत पिता शिवलाल सिन्हा निवासी रक्सी, गरियाबंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले भी प्रार्थी से नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिए थे, हालांकि बाद में उसे वापस भी कर दिए थे,वहीं मामले से जुड़े एक आरोपी फरार बताए जा रहे है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
Live Cricket Info