कोण्डागांव, 1 मई। जिले में सुशासन तिहार के अंतर्गत आम नागरिकों को त्वरित सेवाएं प्रदान करने की दिशा में परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस के वितरण की प्रक्रिया को सरल और तेज किया गया है। विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक कुल 460 नागरिकों ने लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। इनमें से लगभग 120 लोगों को ऑनलाईन आवेदन के पश्चात त्वरित रूप से लर्निंग लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं।
परिवहन सुविधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने वाले आवेदकों को तत्काल लाइसेंस प्रदान किया जा रहा है। जिन आवेदकों के लाइसेंस अभी लंबित हैं, उन्हें पत्र के माध्यम से कार्यालय में उपस्थित होने की सूचना भेजी जा रही है ताकि वे आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर सकें और समय पर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकें। इस पहल से जिले के नागरिकों को शासन की सेवाओं का लाभ सुगमता से मिल रहा है और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और गति का अनुभव हो रहा है।

CG – KONDAGAON : सुशासन तिहार में लगाए गए आवेदनों का शीघ्र हो रहा निराकरण,लोगों को मिल रही है तत्काल लर्निंग लाइसेंस की सुविधा,120 लोगों की तुरंत ही…
Was this article helpful?
YesNo