पेंड्रा, 1 मई 2025।
छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परिक्षेत्र के माड़ाकोट जंगल में आज एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पंडरीपानी गाँव के निवासी 55 वर्षीय रामप्रसाद मनोहर साय की हाथी के हमले में मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामप्रसाद अपने दो साथियों के साथ जंगल में रस्सी काटने गया था, तभी कोरिया वन मंडल से मरवाही क्षेत्र में पहुँची दंतैल हाथिन ने अचानक हमला कर दिया। हाथी ने रामप्रसाद को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं उसके दो अन्य साथी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि वे निकट भविष्य में जंगल की ओर न जाएं और वन्यजीवों की गतिविधियों को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतें।
वन विभाग की चेतावनी:
“जंगल में दंतैल हाथियों की सक्रियता देखी जा रही है। कृपया अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत विभाग को सूचित करें।”
वन विभाग क्षेत्र में निगरानी बढ़ा रहा है और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।

CG, दंतैल हाथी के हमले में 55 वर्षीय ग्रामीण की दर्दनाक मौत, वन विभाग ने जारी की सतर्कता अपील
Was this article helpful?
YesNo