कांकेर, 1 मई 2025।
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर भानुप्रतापपुर में राजमिस्त्री मजदूर संघ के नवनिर्मित भवन का भव्य लोकार्पण क्षेत्र की माननीय विधायक सावित्री मनोज मंडावी के करकमलों से संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर विधायक ने भवन निर्माण में लगे श्रमिकों की भूमिका को सराहते हुए कहा कि समाज के निर्माण में श्रमिकों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने संघ के प्रयासों की भी प्रशंसा की, जिससे श्रमिकों को एक संगठित मंच मिला है।
इस अवसर पर श्रमिक दिवस की परंपरा अनुसार ‘बासी भोजन’ का आयोजन भी किया गया, जिसमें विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता कर परंपरा को बनाए रखा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विरेन्द्र सिंह ठाकुर (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, भानुप्रतापपुर), अन्नू राम नरेटी, सुनील बबला पाढ़ी (पूर्व अध्यक्ष, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर), मनदीप कौर ढींडसा (पार्षद), निशा तिवारी (पार्षद), राजेश तिवारी, रूपेन्द्र मरकाम (पार्षद), और राजेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहे।
राजमिस्त्री मजदूर संघ के पदाधिकारियों एवं स्थानीय समुदाय की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाया। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों को सम्मान देना और उनके अधिकारों व कल्याण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को मजबूत करना था।
Live Cricket Info