कोंडागांव 1 मई 2025। कोंडागांव में जुआरियों और सटोरियों को लेकर पुलिस बेहद सख्त नजर आ रही है, लिहाजा यहां पैसे का दांव लगाकर खुड़खुड़िया नामक जुआ खेला रहे एक आरोपी को फरसगांव पुलिस ने अरेस्ट कर उनके पास,फड़ से 34 हजार कैश सहित हुकुम, पान चिड़ी, ईट्टा, मुंडी, झंडी छपा हुआ गोटा और अन्य जुआ सामग्री बरामद किया है, फरसगांव पुलिस की लगातार कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप है।
बताया जा रहा है कि मांडोकी खरगांव मेला में खुड़खुड़िया नामक जुआ खेलाने और कुछ लोगों द्वारा रुपए, पैसे का दांव लगाने की पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी,जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पैसों का दांव लगाकर खुड़खुड़िया खेला रहे आरोपी को पकड़े, जिन्होंने अपना नाम बिनेश पिता स्व. सुकलू प्रसाद पांडे उम्र 32 वर्ष निवासी डोबलापारा, कुंदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा बताया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम 2022 की धारा 4 ( क ) के तहत् कार्रवाई कर, आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई किया जा रहा है,वहीं पुलिस को सूचना दिए देने वाले गवाहों को पुलिस के सामने ही डराना, धमकाना और देख लेने की धमकी देने के मामले में धारा 170 बीएनएसएस की कार्रवाई कर एसडीएम कार्यालय फरसगांव में पेश की गई।
इस कार्रवाई में एसडीओपी अभिनव उपाध्याय के हमराह, संजय सिंदे थाना प्रभारी फरसगांव, एएसआई किशोर प्रजापति, सुरेंद्र बघेल, हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र, बीना मंडावी, आरक्षक कृष्ण कुमार सोनवानी, प्रेमलाल मरकाम, संदेश सोरी, कौशिल्या सोरी, सरस्वती यादव, रतीराम मंडावी, भानुप्रिया मरकाम सहित अन्य की भूमिका रही।

CG : उधर पैसों का दांव लगाकर खेला रहा था,खुड़खुड़िया.. इधर पहुंच गई पुलिस,34 हजार कैश,गोटा और हुकुम,चिड़ी छपे हुए परदा सहित एक आरोपी अरेस्ट…
Was this article helpful?
YesNo