Sunday, 22 December, 2024

वन प्रबंधन समिति द्वारा बांस शिल्पका का 15 दिवसीय प्रशिक्षण का संपन्न 

कांकेर /चारामा – कोठतरा: वन परिक्षेत्र चारामा अंतर्गत वन प्रबंधन समिति कोठतरा द्वारा 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक बांस से शिल्पकृतियां बनाने का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनरों ने किया, जिसमें बांस प्रसंस्करण प्रभारी मनीष कुमार नेताम ने प्रमुख भूमिका निभाई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह प्रशिक्षण वन समिति के सदस्यों को स्वावलंबन और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में लाभकारी सिद्ध हुआ। कार्यक्रम का समापन आज 16 दिसंबर को डीएफओ आलोक वाजपेयी की उपस्थिति में हुआ। वाजपेयी ने समिति सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित कर उनकी प्रगति और प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी अब्दुल रहमान खान, परिक्षेत्र लिपिक बाबू साहब तरुण देवदास, हल्बा के परिक्षेत्र सहायक युगल किशोर सोनबोईर सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण बांस शिल्पकला को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ वन प्रबंधन समितियों के लिए एक नई आजीविका का अवसर प्रदान करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने बांस से विभिन्न कलात्मक वस्तुएं बनाने की तकनीक सीखी, जो भविष्य में उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगी।

इन्हें भी पढ़े :  सुशासन के एक वर्ष पूर्ण, दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान

यह कार्यक्रम वन समितियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित हुआ और इस तरह की गतिविधियों को आगे भी आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *