कांकेर/नरहरपुर 2 मई 2025:-;कांकेर से हत्या का मामला सामने आया रहा है जहां घरेलू विवाद ने एक महिला की जान ले ली।
मिली जानकारी के अनुसार घटना नरहरपुर थाना के ग्राम बिरनपुर का है। जहां युगेश्वर जुर्री ने अपनी पत्नी नीता जुर्री की घरेलू विवाद पर हत्या कर दी।
प्रार्थिया ने थाना नरहरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सुबह 7 बजे कचरा फेंकने गई थीं। इस दौरान घर में उसका बेटा युगेश्वर और बहू नीता कचरा फेंकने की बात पर झगड़ रहे थे। जब वह लौटकर आई तो देखा कि युगेश्वर, नीता को कामकाज नहीं करने की बात पर गाली-गलौज करते हुए टंगिया से गला के पीछे वार कर रहा था। महिला के चिल्लाने पर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक नीता की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलने पर सरपंच, कोटवार और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युगेश्वर को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या करना कबूल किया। उसके बयान पर हत्या में प्रयुक्त टंगिया भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को जेल भेजा गया।

घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या,, पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
Was this article helpful?
YesNo