Sunday, 22 December, 2024

धान उठाव में तेजी के निर्देश, किसानों की समस्याएं होंगी दूर

कांकेर :- धान उपार्जन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के राइस मिलर्स की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों से धान का शीघ्र उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि जाम जैसी समस्याएं न उत्पन्न हों। कलेक्टर ने समितियों में उचित रखरखाव, बारदाना आपूर्ति, अनुबंध निष्पादन और मिलिंग प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कलेक्टर ने राइस मिलर्स को निर्देशित किया कि वे अपनी मिलिंग क्षमता का पूरा उपयोग करें और कस्टम मिलिंग कार्य को समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि धान की आवक के साथ-साथ मिलिंग बाधित नहीं होनी चाहिए।

जिला खाद्य अधिकारी ने बैठक के दौरान जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के शेष चावल को भारतीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम में जमा कर दिया गया है। वर्तमान में जिले में 176,642 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है, जिसमें से कांकेर के धान का 3,875 मीट्रिक टन डी.ओ. जारी किया गया है और उसका उठाव प्रगति पर है।

इन्हें भी पढ़े :  “खिच ले फोटो” ने तोड़ा रिकॉर्ड: एमएस म्यूजिक के नए गाने ने बस्तरिहा गाना का 24 घंटे का व्यूज रिकॉर्ड तोड़ा

बैठक में राइस मिलर्स को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया और धान की सुचारू खरीदी एवं मिलिंग के लिए ठोस प्रयास करने की अपील की गई।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *