कांकेर :- धान उपार्जन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के राइस मिलर्स की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों से धान का शीघ्र उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि जाम जैसी समस्याएं न उत्पन्न हों। कलेक्टर ने समितियों में उचित रखरखाव, बारदाना आपूर्ति, अनुबंध निष्पादन और मिलिंग प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया।
कलेक्टर ने राइस मिलर्स को निर्देशित किया कि वे अपनी मिलिंग क्षमता का पूरा उपयोग करें और कस्टम मिलिंग कार्य को समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि धान की आवक के साथ-साथ मिलिंग बाधित नहीं होनी चाहिए।
जिला खाद्य अधिकारी ने बैठक के दौरान जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के शेष चावल को भारतीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम में जमा कर दिया गया है। वर्तमान में जिले में 176,642 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है, जिसमें से कांकेर के धान का 3,875 मीट्रिक टन डी.ओ. जारी किया गया है और उसका उठाव प्रगति पर है।
बैठक में राइस मिलर्स को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया और धान की सुचारू खरीदी एवं मिलिंग के लिए ठोस प्रयास करने की अपील की गई।