कोण्डागांव। जिले के थाना फरसगांव क्षेत्र में अवैध गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस को लंबे समय से दीपांकर व्यापारी पिता श्री सुशांत व्यापारी (उम्र 34 वर्ष), निवासी सिगारपुरी कैम्प थाना फरसगांव के खिलाफ सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना फरसगांव पुलिस ने 1 मई 2025 को कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अभिनव उपाध्याय के निर्देशन में की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को अपराध क्रमांक 165/2024, धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के समय आरोपी के कब्जे से दो नग मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 25,000 रुपये है। चूंकि मामला अजमानतीय है, इसलिए आरोपी दीपांकर व्यापारी को विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक पिताम्बर कठार, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहू, आरक्षक अजरंग बघेल, दीपक हलदार, अजय मरकाम एवं बासु मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।
जप्त संपत्ति:
दो नग मोबाइल फोन (कुल मूल्य लगभग 25,000 रुपये)
Live Cricket Info