Sunday, 22 December, 2024

कच्चे धान खरीदी केंद्र में किसान कांग्रेस के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

भानुप्रतापपुर :- भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कच्चे क्षेत्र के किसानों की लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही है , बीते 8 दिनों से धान खरीदी बंद है जिससे किसानों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमर कचलाम के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर नींद में सोए हुए शासन प्रशासन को खरीदी केंद्र की दुर्दशा का अवगत कराने का कार्य कांग्रेस के द्वारा लगातार किया जा रहा किन्तु सत्ता के नशे में चूर विष्णु सरकार ने किसानों के साथ ही वादा खिलाफी लगातार कर रही है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

धान खरीदी केंद्र में लगातार हो रही बार दाने की कमी किसानों को खुद का बोरा देना पड़ रहा है , 31सौ एक साथ देने वाली साय सरकार 23सौ देकर लोगों को ठगने का काम कर रही है , टोकन की व्यवस्था पूरी तरह से ढप है सरकार के कारनामे से लगातार उनके की ऑपरेटर परेशान होकर हड़ताल में बैठे हुए है सरकार की नाकामी को देखते हुए किसान कांग्रेस , कांग्रेस कमेटी , युवा कांग्रेस आदिवासी कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

इन्हें भी पढ़े :  चारामा क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन, सुपर किंग्स रही विजेता

प्रदर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव , जिला पंचायत सदस्य ,नवली मीना मंडावी किसान कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू , जिलाध्यक्ष अमर कचलाम,जनपद उपाध्यक्ष सुना राम तेता, कांग्रेस नेता रीखी राम मंडावी ,राजेंद्र युके , युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु , उमंग जैन , खिलेश मडावी व समस्त किसान उपस्थित होकर विरोध दर्ज कराया है , 2 दिन के अंदर यदि किसानों की हित में धान खरीदी चालू नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी भानु से दल्ली के बीच में मैन रोड में बैठ कर चक्का जाम करेगी।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *