कांकेर /पखांजूर 18 दिसंबर :- यातायात नियमों के उल्लंघन पर पखांजूर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियम तोड़ने वाले 19 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई और 21,500 रुपये समंन शुल्क वसूला गया।
वरिष्ठ पुलिस थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तेज रफ्तार और मोडिफाइड साइलेंसर जैसे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की।
चालान कार्यवाही का विवरण:
बिना हेलमेट: 04 वाहन चालकों पर 2000 रुपये
बिना सीटबेल्ट: 07 वाहन चालकों पर 3500 रुपये
मोडिफाइड साइलेंसर: 07 वाहन चालकों पर 14000 रुपये
तेज रफ्तार: 01 वाहन चालक पर 2000 रुपये
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।