बालोद 5 मई 2025। बालोद जिले से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर मिल रही है, बताया जा रहा है कि यहां तेज रफ्तार महिन्द्रा कंपनी की यात्री बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जन भर यात्री घायल बताए जा रहे है, जिन्हें उपचार के जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ घटना पुरूर थाना क्षेत्र के बालोदगहन पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है,जहां रायपुर की तरफ जा रही यात्री बस नेशनल हाईवे 30 में सड़क किनारे खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे बस के सामने का कुछ हिस्सा ट्रक में जा घुसा,इस हादसे में एक ही मौत हो गई जबकि कई घायलों को अस्पताल में उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि हादसे की बाद मौके पर चीखपुकार मच गई थी, इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर घायल लोगों एंबुलेंस की मदद से धमतरी जिला अस्पताल भेजवाया,वहीं मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई शुरु कर जांच में जुट गई है।

CG – ब्रेकिंग : भीषण सड़क हादसे में एक की मौत कई घायल,NH पर यात्री बस ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर,मची चीखपुकार…
Was this article helpful?
YesNo