CG कांकेर :- घटना जिले के थाना क्षेत्र का है । जहां प्रयास आवासीय विद्यालय, इमलीपारा पारा में अध्ययनरत छात्रा करिश्मा का छत से गिरने से गंभीर चोटे आई जिसके इलाज के लिए रायपुर हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। घटना कांकेर जिले के होने पर रायपुर पुलिस ने मर्ग दर्ज और पोस्ट मार्टम कर जांच के लिए कांकेर थाना को सौंपा।
कांकेर पुलिस की जांच :-
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सभी एंग्लो से बारीकी से जांच किया जिसमे मृतिका के पुस्तक में एक सुसाइट नोट मिला जिससे पता चला कि मृतिका छात्रा के साथ आवासीय विद्यालय में अध्ययन रत तीन छात्राओं द्वारा मृतिका को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
जांच में आगे सामने आया कि इन बालिकाओं द्वारा मृतिका के खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाई और बार बार ताने मारा करते थे जिससे परेशान होकर मृतिका ने छत से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घायल होने पर उसके इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया । लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने तीनों बालिकाओं के खिलाफ धारा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया।