पेंड्रा 21 दिसंबर 2024। मरवाही थाना क्षेत्र में ठगों ने एक नई अनोखी ठगी का अंजाम दिया। मंदिर के पास बैठी दो महिलाओं को भगवान के साक्षात दर्शन करवाने का झांसा देकर करीब 1 लाख रुपये के गहने लेकर तीन अज्ञात ठग फरार हो गए।
घटना के अनुसार, तीन बाइक सवार ठगों ने महिलाओं को बातचीत में उलझाते हुए उन्हें भगवान के दर्शन का लालच दिया। उन्होंने महिलाओं से उनके पहने हुए गहने उतारने को कहा और पैदल चलने की सलाह दी। महिलाओं ने ठगों की बातों में आकर अपने गहने उतार दिए। ठग गहनों को लेकर वहां से तुरंत फरार हो गए।
पीड़ित महिलाओं ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मरवाही थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।