गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के परिणाम घोषित गरियाबंद जिले से 12वीं कक्षा में प्रिया बघेल ने टॉप किया है प्रिया ने 500 में से 467 अंक प्राप्त करके 93.40% के साथ पहला रैंक हासिल किया है प्रिया बघेल के पिताजी गरियाबंद के सेंनडबरी में हेडमास्टर के पद पर है उनके पिता नीलकंठ बघेल की चार लड़कियां है जिसमें से प्रिया तीसरे नंबर की है पहले नंबर की बेटी भी पीएससी की तैयारी कर रही है वहीं उनके दूसरे नंबर की लड़की भी नीट की प्रिपरेशन कर रही है तीसरे नंबर की प्रिया ने 12वीं में पूरे जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है और प्रिया नर्सिंग सेक्टर में जाना चाहती है प्रिया ने बताया कि किस तरह से उसने अपनी परीक्षा की तैयारी की थी प्रिया शुरू से ही पढ़ने में बहुत होशियार है दसवीं में भी उसने अपनी कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया था प्रिया को अपने पिता के अलावा दोनों बहनों से शिक्षा के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होता है।
Live Cricket Info