राजनांदगांव/गरियाबंद 8 मई 2025। डोंगरगढ़ के सुदर्शन पहाड़ी में मौजूद तेंदुए को वन विभाग की टीम ने आखिरकार पकड़ ही लिया, गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से डोंगरगढ़ क्षेत्र के सुदर्शन पहाड़ी में तेंदुआ दिखाई दे रहा था,जिसे लेकर लोगों में खौफ था, जिसके बाद लोगों की मांग पर वन विभाग ने पिंजरा लगाया जिसमें तेंदुआ फंस गया,इधर किसी तरह की कोई घटना हो उससे पहले वन अमला ने मुस्तैदी के साथ तेंदूए को पकड़कर सुरक्षित स्थान में छोड़ा जिसके बाद अब लोगों ने राहत की सांस ली है।
*गरियाबंद में मुर्गे के लालच में 40 फीट गहरे कुंए में गिरा तेंदुआ…*
इधर गरियाबंद में मुर्गे का शिकार कर भाग रहा तेंदुआ चालीस फीट गहरे कुएं में जा गिरा, सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रस्सी और सीढ़ी के सहारे तेंदुए के रेस्क्यू में जुटे हुए हैं।
पूरा मामला गरियाबंद के छुरा इलाके की बताई जा रही है,जहां पंडरीपानी, खरखरा गांव में तड़के सुबह तेंदुआ एक घर में घुसा और मुर्गा का शिकार कर उसे जबड़े में जबड़े में दबोच कर भाग रहा था,उसी दौरान तेंदुआ गहरे कुंआ में गिर गया,वहीं जब लोगों को इस बात की जानकारी हुई गांव में लोगों की भीड़ लग गई,फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदूए की रेस्क्यू में जुटी हुई है।
बता दे कि गरियाबंद जिले ज्यादातर हिस्सा वनों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है,जिसे तेंदूए के रहवास के लिए अनुकूल माना जाता है,जहां से तेंदूए द्वारा गांव में घुसकर शिकार करने आए दिन मामले आते रहते है।

*CG – ब्रेकिंग : इधर मुर्गे के लालच में 40 फीट गहरे कुएं में गिरा तेंदुआ, उधर वन विभाग के पिंजरे में फंसा, रेस्क्यू जारी,लोगों में राहत…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।