कांकेर, 09 मई 2025 — जिले के कोड़ेकुर्सी थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। अवैध संबंधों से परेशान एक महिला ने अपने दो वर्षीय मासूम बच्चे के साथ खेत में जाकर जहर खा लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला का अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था। पति के किसी अन्य महिला से संबंध होने की बात सामने आई थी, जिसको लेकर रोजाना घर में झगड़े होते थे। मानसिक रूप से परेशान महिला गुरुवार को अपने बच्चे के साथ घर से निकली और लगभग 30 किलोमीटर दूर पति की कथित प्रेमिका के खेत में जाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही कोड़ेकुर्सी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पति सहित संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Live Cricket Info