रायपुर 12 मई 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र से भीषण सड़क हादसे की ख़बर आ रही है, जानकारी के मुताबिक रविवार, सोमवार दरमियानी रात की है जहां ट्रेलर और माजदा वाहन में जोरदार भिडंत हो गई, दिल को दहला देने वाली इस भीषण सड़क दुर्घटना में 12 से अधिक लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई थी वहीं रास्ता जाम हो गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई,इधर मामले की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी सहित कई पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक हादसा खरोरा क्षेत्र के बंगोली गांव के पास की है, जहां चटौद से करीब चालीस से ज्यादा लोग माजदा वाहन में सवार होकर चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने बाना गांव गए हुए थे,जहां देर रात वापस लौट रहे थे, उसी दौरान उसी दौरान रायपुर-बलौदाबाज़ार मुख्यमार्ग में बंगोली गांव के पास माजदा वाहन और ट्रेलर के बीच जबरदस्त तरीके भिड़ंत हो गई, इस भीषण हादसे में महिलाओं और बच्चे समेत 12 से ज्यादा लोगों मौके पर ही जान चली गई,जबकि कई लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है जिन्हें तत्काल खरोरा के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए अंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया सभी घायलों का उपचार जारी है, हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों के बीच भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद सामने हिस्से का परखच्चे उड़ गए,इधर घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया,वहीं स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया,वहीं मौके पहुंची खरोरा पुलिस ने रास्ता क्लियर कराया, इधर घटना के बाद इतने लोगों की मौत से क्षेत्र सहित पूरे गांव में मातम पसर गया है, परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है हर किसी की आंखें नम है.. फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरु कर मृतकों की पहचान करने में जुटी है।

CG – बिग ब्रेकिंग : 14 की मौत… तेज रफ्तार ट्रेलर और माजदा में भीषण टक्कर,हादसे 14 में लोगों की गई जान, कई घायल…
Was this article helpful?
YesNo