कोंडागांव, 11 मई 2025 – जिले में देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना नेशनल हाईवे 30 पर स्थित दहीकोंगा गांव के समीप घटी, जो कोंडागांव सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो महिलाएं और एक पुरुष मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोंडागांव की दिशा में जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वहीं, परिजनों को घटना की जानकारी देकर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पोस्टमार्टम के उपरांत शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

CG – 3 की मौत : तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक को मारी टक्कर,हादसे में बाईक सवार दो महिला सहित तीन लोगों की मौके पर गई जान…
Was this article helpful?
YesNo