12 मई 2025:- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की समयसीमा पहले 7 मई से बढ़ाकर 12 मई तक कर दी थी। आज रात 11:59 बजे तक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 मई 2025 रात 11:59 बजे तक है।
इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹1150, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹600 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर के लिए ₹325 निर्धारित किया गया है। फॉर्म में किसी गलती की स्थिति में सुधार की सुविधा 14 से 15 मई के बीच उपलब्ध कराई जाएगी।
परीक्षा 21 जून से 30 जून 2025 तक ऑनलाइन मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड और शहर सूचना पर्ची जून के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएगी। परीक्षा में दो पेपर होते हैं – पेपर 1 सामान्य विषयों पर आधारित होता है जिसमें 50 प्रश्न होते हैं, जबकि पेपर 2 विषय-विशेष से जुड़ा होता है जिसमें 100 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होता है और नकारात्मक अंकन नहीं होता।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसमें उम्मीदवारों को पंजीकरण करके फॉर्म भरना, दस्तावेज़ अपलोड करना और शुल्क भुगतान करना होता है। आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
अगर आपको इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो आप NTA की हेल्पलाइन 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं, या ईमेल के माध्यम से ugcnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
Was this article helpful?
YesNo