12 मई 2025 को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने यह जानकारी इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट के ज़रिए दी, जिसमें उन्होंने 14 साल के लंबे सफर को याद किया। कोहली ने बताया कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जो सीखा, वह उनके पूरे जीवन के लिए अमूल्य है और अब उन्हें लगता है कि यह सफर समाप्त करने का समय आ गया है।
कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी। अपने करियर में उन्होंने 123 टेस्ट मैच खेले और 9230 रन बनाए। उनका औसत 46.85 रहा और उन्होंने 30 शतक तथा 31 अर्धशतक लगाए। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट खेले जिनमें से 40 में जीत हासिल की गई।
पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी विदाई ली थी, लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। उन्होंने यह फैसला खुद लिया, हालांकि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने उन्हें इंग्लैंड दौरे तक रुकने की सलाह दी थी। बावजूद इसके, कोहली अपने निर्णय पर कायम रहे।
यह फैसला उस समय आया है जब रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, और युवा खिलाड़ियों को नेतृत्व संभालने का मौका मिलेगा।
विराट कोहली के इस फैसले ने लाखों क्रिकेट प्रशंसकों को भावुक कर दिया है। उनका जज्बा, मेहनत और खेल के प्रति समर्पण हमेशा याद किया जाएगा।
Live Cricket Info