पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक ईमेल आया है, जिसमें कहा गया है कि धमाका कब और कहां होगा, यह कोई नहीं जान पाएगा। इसलिए इस धमकी को नजरअंदाज न करें।
मुंबई पुलिस ने इस मेल को गंभीरता से लिया है और साइबर टीम मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, पुलिस शहर में हाई अलर्ट पर है।
अब तक जितनी भी धमकियां मिली हैं, वे फर्जी ही निकली हैं। लेकिन पुलिस हर बार पूरी सावधानी बरतती है और धमकी को हल्के में नहीं लेती।
इससे पहले मई की शुरुआत में भी एक कॉल आया था, जिसमें अंधेरी ईस्ट में बम होने की बात कही गई थी। जांच में कॉल फर्जी निकली और पता चला कि कॉल करने वाला मानसिक रूप से बीमार था।
अप्रैल में भी एक शख्स ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा बताया था और पूरे मुंबई को उड़ाने की धमकी दी थी। वह धमकी भी झूठी निकली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुंबई पुलिस हर अलर्ट पर नजर रखे हुए है और लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है।
Live Cricket Info