बालोद 13 मई 2825:– बालोद जिले के एक शादी समारोह में मोबाइल को लेकर हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। यह घटना रंनचिरई थाना क्षेत्र के ग्राम चिचबोड़ की है।
मिली जानकारी के अनुसार 11 मई को राजनांदगांव के बसंतपुर से बारात चिचबोड़ गांव पहुंची थी। रात करीब 8 बजे डांस के दौरान बरात पक्ष का एक मोबाइल गिर गया, जो लड़की पक्ष के एक मेहमान को मिला। जब उन्होंने मोबाइल लौटाया, तो उनके एक साथी ने 100-50 रुपये मांग लिए। इसी बात से बरात पक्ष के कुछ लड़के नाराज हो गए।
मोबाइल लौटाने के बाद मौका पाकर कुछ लोगों ने कड़ा और चाकू से उस मेहमान पर हमला कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए गुंडरदेही ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच कर बरात पक्ष के तीन बालिग और पांच नाबालिग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया।

शादी समारोह में युवक की हत्या, मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद, डांस करते वक्त हुआ था विवाद,
Was this article helpful?
YesNo