धमतरी 13 मई 2025। धमतरी जिले से एक दर्दनाक हादसे की ख़बर मिल रही है, बताया जा रहा है कि यहां तालाब में नहाने गए एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि एक बच्चे की हालत को देखते हुए उसे राजधानी रायपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के घटना धमतरी क्षेत्र के जुनवानी गांव की है,जहां दो बच्चे देर शाम करीब साढ़े 5 बजे गांव के तालाब में नहाने गए हुए थे,उसी दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए,तभी आसपास में मौजूद स्थानीय लोगों की नज़र तालाब में डूब रहे बच्चों पर पड़ी,तभी दोनों बच्चों को गुजरा अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां डॉक्टरों ने तनुज पिता नरोत्तम मानिकपुरी उम्र 10 वर्ष को मृत घोषित कर दिया,जबकि एक बच्चे विवेक पिता ऋषि साहू उम्र आठ वर्ष को रायपुर रेफर किया गया है, इस घटना से पूरे गांव में मातम है वहीं परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है, मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

*CG – नहाने गए दो बच्चे तालाब में डूबे,एक की मौत.. दूसरे का अस्पताल में ईलाज जारी, शोक में डूबा गांव…*
Was this article helpful?
YesNo