धमतरी 13 मई 2025। छत्तीसगढ़ के धमतरी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है,जानकारी मुताबिक यहां बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने आभूषण की एक दुकान में घुसकर गोली चला दी, इस घटना में पिता, पुत्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है,इस घटना के बाद हड़कंप है,वहीं लोगों में आक्रोश भी दिखाई दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉवर हाउस वाले क्षेत्र में मुख्य मार्ग में स्थित बरड़िया आभूषण की बताई जा रही है,जहां नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर व्यवसायी पर हमला किया इस दौरान बीच बचाव करने आई बेटी के ऊपर गोली चला दी, जिससे व्यापारी और उसकी बेटी घायल हो गए,जिनका अस्पताल में ईलाज जारी है, बदमाशों ने गोली क्यों चलाई ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पर माना जा रहा है कि लूट के नियत से दुकान में घुसे होंगे और सफल नहीं हो पाए तो हमला कर फरार हो गए।
इस घटना में व्यापारी और उसकी पिता बेटी घायल हो गए जिन्हें डीसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां दोनों का उपचार जारी है, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं इस घटना के बाद से लोग सकते में है,इधर मामले की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी सहित पुलिस की टीम मौके पहुंचकर जांच शुरु कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

CG – गोली चली,बिग ब्रेकिंग : ज्वेलरी दुकान में चली गोली,पिता और बेटी घायल..नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,मचा हड़कंप…
Was this article helpful?
YesNo