धमतरी 16 मई 2025। 18 वीं सदी की वीरांगना रानी अहिल्या बाई होल्कर की 300 वीं जयंती पर उनके राष्ट्र प्रेम, धर्म तथा संस्कृति के उत्थान के लिए उनके शासनकाल में कराए गए महत्वपूर्ण कार्यों को आम लोगों तक ले जाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी पखवाड़े भर का कार्यक्रम करने जा रही है। इसके अंतर्गत जिला मुख्यालय में उनके जीवन चरित्र से संबंधित प्रदर्शनी, मंडल स्तर पर स्वच्छता अभियान, जनपद पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत स्तर पर गोष्ठियां एवं सम्मान कार्यक्रम, विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में गोष्ठियां आयोजित की जायेंगी।
ये सभी कार्यक्रम रानी अहिल्या बाई होल्कर की जन्म जयंती 31 मई तक चलेंगे। इन सभी कार्यक्रमों के विषय में तथा रानी अहिल्या बाई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विषय में विस्तार से जानकारी देने तथा आगामी कार्यक्रमों में जाने वाले वक्ताओं को संपूर्ण विषयवस्तु से अवगत कराने 18 मई को दोपहर 2 बजे जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन धमतरी जिला मुख्यालय में अग्रसेन भवन में किया गया है। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के जिला संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार को बनाया गया तथा उनके साथ जिला महामंत्री अविनाश दुबे तथा जिला मंत्री बीथीका विश्वास सहयोगी के रूप में जिला टीम में हैं जो पखवाड़े भर के कार्यक्रम का पूरा संयोजन करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में उपस्थिति का आग्रह किया है। इस हेतु जिला और मंडल स्तर पर टीम भी गठित की गई है जिनके माध्यम से सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं को सूचना प्रेषित की जा रही है।
Live Cricket Info