धमतरी 16 मई 2025। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा देश की अनेक बहनों के माथे का सिंदूर उजाड़ा गया। पत्नी और बच्चों के सामने धर्म देख कर मासूम पर्यटकों को मौत के घाट उतारा गया। इसे लेकर देश उद्वेलित था और देशवासी सरकार से इसका माकूल जवाब चाहते थे।
देश की सरकार और सेना ने बेहतरीन समन्वय के साथ काम करते हुए पाकिस्तान में चल रहे आतंक के अड्डों को तबाह किया। आतंकियों पर भारत की कार्यवाही के जवाब में उतरी पाकिस्तानी सेना चारों खाने चित्त किया। भारत के वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए ड्रोन तथा मिसाइल हमले को पूरी तरह हवा में ही रोक दिया। भारत की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान के अनेक बड़े सैन्य ठिकाने तथा एयरबेस भी तबाह हो गए। ऑपरेशन सिंदूर में भारत की स्वदेशी मिसाइलों और हथियारों का दमखम भी दुनिया ने देखा।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के इस शौर्य से संपूर्ण भारतीय समाज गौरवान्वित है। देश के हर हिस्से में तिरंगा यात्राएं निकल रही है। धमतरी जिला मुख्यालय में रविवार 18 मई को संध्या 4 बजे सर्व भारतीय समाज के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। कार्यक्रम के संयोजक कविंद्र जैन ने बताया कि तिरंगा यात्रा नगर घड़ी चौक से निकल कर बालक चौक, चमेली चौक होते हुए जयस्तंभ (गांधी मैदान) जायेगी। इस तिरंगा यात्रा में सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि, अनेक सामाजिक, व्यापारिक संगठन, पूर्व सैनिक, युवा एवं महिला संगठन सहित नगरवासी उपस्थित रहेंगे।

*CG – सर्व भारतीय समाज की तिरंगा यात्रा 18 मई को,ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तथा सेना के शौर्य के सम्मान में जुटेंगे लोग…*
Was this article helpful?
YesNo