सक्ती, 18 मई 2025,
रवि फसल की कटाई के इस सीजन में जहां खेतों में हार्वेस्टर मशीनें लगातार सक्रिय हैं, वहीं इनका लापरवाह संचालन अब जानलेवा साबित हो रहा है। बीती शनिवार रात को एक दर्दनाक हादसे में सतगढ़ गांव के तीन युवकों की जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सतगढ़ गांव निवासी तीन युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान मिशन क्षेत्र में तेज रफ्तार हार्वेस्टर वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में युवकों के सर धड़ से अलग हो गए, जिससे घटनास्थल का दृश्य अत्यंत हृदयविदारक था।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हार्वेस्टर वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा मामले की जांच जारी है। स्थानीय ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है।
गौरतलब है कि इन दिनों खेतों में रात-दिन चल रहे हार्वेस्टर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही कई इलाकों में हादसों का कारण बन रही है। प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि ऐसे भारी वाहनों के संचालन पर सख्ती बरती जाए और रात्रि में उनके चलने पर रोक लगाई जाए।

CG, भीषण सड़क हादसा: हार्वेस्टर की टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत, मौके पर कट गए सर
Was this article helpful?
YesNo