गरियाबंद 18 मई 2025। गरियाबंद में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है, बताया जा रहा है कि जंगल में सर्चिग के दौरान जवानों ने दो कुकर बम बरामद कर उसे समय रहते नष्ट किया,इस तरह जांबाज जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
जानकारी के मुताबिक गरियाबंद के नक्सल प्राभावित क्षेत्र गौरमुंड के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी,जिसके बाद जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 65 वीं बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थे,उसी दौरान माओवादियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जंगल में प्लांट किए दो कुकर बम को बरामद किए।
इस दौरान बीडीएस की टीम ने पांच – पांच किलो वजनी दो आईईडी को सुरक्षापूर्वक नष्ट किया,बताया जा रहा है कि सर्चिंग के दौरान जवानों ने भारी मात्रा में सोलर प्लेट, वायर और बर्तन सहित नक्सल सामग्री बरामद कर जब्त किया है।

CG – नक्सलियों की साजिश नाकाम,जवानों ने जंगल में सर्चिंग के दौरान बरामद किए दो बम सहित नक्सल सामग्री,BDS की टीम ने किया डिफ्यूज…
Was this article helpful?
YesNo