कांकेर 19 मई 2025, छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर से सनसनी खेज मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि यहां घर से लापता नाबालिक का गढ़िया पहाड़ में लाश मिला है, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप है,बताया जा रहा है कि मृतक का नाबालिक दोस्त ही उसका हत्यारा निकला,जिसे हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला चारामा थाना क्षेत्र के लखनपुरी गढ़ियापारा की बताई जा रही है,जहां के रहने वाले हरेश पिता अशोक विश्वकर्मा बीते शनिवार करीब साढ़े 4 बजे से लापता था,जब हरेश घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरु कर दिया लेकिन फिर भी उसका कहीं पता नहीं चला ऐसे में परेशान परिजनों ने मामले की सूचना थाने में दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जिसके बाद पुलिस ने लड़के की तालाश शुरु की,बताया जा रहा हरेश को आँखरी बार गांव के एक लड़के के साथ देखा गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने सोमवार को नाबालिक से पूछताछ की,इस दौरान उन्होंने जो बताया उसे सुनकर पुलिस हैरान रह गए, लड़के ने बताया कि उसने हरेश की हत्या कर लाश को गढ़िया पहाड़ में फेक दिया है।
जिसके बाद नाबालिक आरोपी के बताए अनुसार पुलिस की टीम सरपंच और ग्रामीणों सहित गढ़िया पहाड़ पहुंची जहां से हरेश का शव बरामद किया गया,बताया जा रहा है कि दो दिन पुराना होने के चलते शव के पास काफी तेज़ बदबू आ रही थी।
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने नाबालिक आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है,और हत्या जैसे खौफनाक वारदात की जांच शुरु कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,इस वारदात के बाद हर कोई सकते में है,गांव में शोक है, परिजनों का रो,रोकर बुरा हाल है।
Live Cricket Info