कोंडागांव :- जिले के फरसगांव नगर पंचायत में नेशनल हाईवे के डिवाइडरों पर नगर की सुंदरता के लिए खूबसूरत और खुशबूदार वाले पेड़ पौधे लगाए गए है, काफ़ी समय से कटाई छटाई नहीं होने से कुछ पौधे बड़े हो गए है और कुछ डिवाइडरों के दोनों ओर सड़क पर फैल गए है, जिससे हाइवे पर चलने वाले राहगीरों को परेशानिया हो रही है व कुछ राहगीरों को सड़क पर निकले पौधों की डगालियों से चोटे भी आई है। ये पौधों इतने बढ़ गए है कि रोड की इस पार से उस पार के व्यक्ति नजर नहीं आते हैं। इन बड़े हुए पौधों से अक्सर सड़क हादसे होते रहते है।अगर समय रहते इन पौधों की छटनी नहीं की जाएगी तो कभी भी बड़ी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। नगरवासियो का कहना है की संबंधित विभाग को इसे देखते हुए पौधों की कटाई छटाई करवाना चाहिए जिससे किसी को परेशानियां न हो. वहीं इस सम्बन्ध में नगर पंचायत सीएम पवन मेरिया ने कहा डिवाइडर पर लगाए गए पौधों पर रोजाना पानी डाला जा रहा है और बढ़े हुए पौधों की जल्द कटाई छटाई करवाई चाहिए ताकि राहगीरों को इनसे कोई परेशानी न हो साथ हो।

डिवाइडर पर लगे पौधों के बड़े होने से राहगीरों को हो रही परेशानियां
Was this article helpful?
YesNo