राज्य सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री से जुड़े नियमों में 10 बड़े और क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। इसी को लेकर बलरामपुर के संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक राम विचार नेताम भी मौजूद थे।
मंत्री नेताम ने बताया कि अब रजिस्ट्री की प्रक्रिया पहले से ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित होगी। नए नियमों से फर्जीवाड़ा रुक सकेगा। कोई भी व्यक्ति किसी और की जगह पर खड़े होकर अब जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा सकेगा। इससे संपत्ति पर असली मालिक का ही अधिकार रहेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के मार्गदर्शन में ये बदलाव लाए गए हैं, जिससे आम लोगों को जमीन खरीदने-बेचने में परेशानी न हो। अब काम ज्यादा सरल और तेज होगा।
कार्यशाला में पंजीयन विभाग की उन 10 नई सुविधाओं की जानकारी दी गई, जो रजिस्ट्री को आसान, सुरक्षित और पारदर्शी बनाएंगी। मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और मीडिया से अपील की कि वे इन नए नियमों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाएं, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके।
Live Cricket Info