धमतरी 25 मई 2025। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघ की तस्वीर वहां लगाए गए ट्रैप कैमरा में कैद हुई है, गौरतलब है कि इससे पूर्व बीते 18 मई को अरसीकन्हार रेंज में टाईगर के पग चिन्ह मिले थे,अब बाघ की ताजा तस्वीर इसी रेंज में कैमरे में कैद हुई है।
बता दे कि बीते दिनों टाईगर के पग चिन्ह मिलने के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट मोड़ पर था,वहीं जंगल के अलग, अलग क्षेत्रों में करीब 150 कैमरे लगाए गए थे, जिसमें बीते कल टाईगर का ताजा तस्वीर कैद हुआ है, जो एक बेहद ही सुखद खबर है।
Was this article helpful?
YesNo