कोंडागांव 26 मई 2025:- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के जोबा गांव में पानी की जबरदस्त कमी ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। करीब 1700 की आबादी वाले इस गांव में एक ही कुआं और एक पुराना हैंडपंप है, जो पिछले 10 साल से बंद पड़ा है।
गांव के लोग पानी के लिए सुबह-सुबह बर्तन लेकर निकल जाते हैं। हालत ऐसी है कि कई बार उन्हें चार-चार दिन में एक बार नहाना पड़ता है। शादी-ब्याह या घर बनाने जैसे कामों के लिए टैंकर से पानी खरीदना पड़ता है, जिसकी कीमत 800 रुपये प्रति टैंकर है।
गांव वाले कई बार बारिश के पानी से ही काम चलाते हैं। पानी की कमी का असर युवाओं की शादी पर भी पड़ रहा है—कई युवकों को दुल्हन नहीं मिल रही क्योंकि गांव में पानी नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी और नेता सिर्फ वादे करते हैं। पिछले 30 साल से सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं हुआ। अब गांववालों ने सरकार से अपील की है कि जल संकट का स्थायी हल निकाला जाए।
Live Cricket Info