चारामा के हृदय स्थल में पिछले 25 वर्षों से संचालित ज्ञान रश्मि हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष शानदार सफलता प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय, बल्कि पूरे चारामा नगर का नाम रोशन किया है। स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा निधि यादव ने 96% अंक हासिल कर विकासखंड में प्रथम, कांकेर जिले में चौथा और छत्तीसगढ़ राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया। इस बड़ी उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
निधि यादव के अलावा कई अन्य विद्यार्थियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। 10वीं कक्षा में पूर्वी देवांगन – 88.6%,उनय देवांगन – 87.6%,लिपिका सिन्हा – 86.8%,दीक्षा मेहता – 86%,निधि मंडावी – 85.5%,मोहन साहू – 81.3%,उदय देवांगन – 80% 12वीं कक्षा में भी छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया हिमांशु सिन्हा – 80%,मिताली साहू – 79.2%,काव्य साहू – 76% लाया।
इस शानदार प्रदर्शन के उपलक्ष्य में स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर नागराज, जिला पंचायत सदस्य तेजस्वी सिंहा, जनपद अध्यक्ष जागेश्वरी भास्कर, भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, पूर्व गौसेना आयोग सदस्य नरेंद्र यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह में सभी अतिथियों ने बच्चों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें आगे और मेहनत करने की प्रेरणा दी। नगर अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये बच्चे भविष्य के निर्माता हैं, और इनकी मेहनत से चारामा का नाम आगे भी रोशन होगा।
बच्चों ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। शिक्षकों ने बताया कि किस तरह उन्होंने बच्चों को मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ पढ़ाया और हर स्तर पर मार्गदर्शन किया।
विद्यालय के संचालक भूपेंद्र साहू, प्राचार्य लक्ष्मी साहू और मैनेजिंग डायरेक्टर सुजल साहू ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे और बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
यह समारोह सभी के लिए प्रेरणादायी रहा और ज्ञान रश्मि स्कूल की यह सफलता पूरे चारामा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बनी।
Live Cricket Info