धमतरी 6 जून 2025। छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक बार फिर चाकू बाजी की वारदात हुई है,इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है, हालांकि मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है,पूरा घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महिमासागर वार्ड, मैला गड्ढा की है, जहां बेखौफ तीन बदमाशों ने फटाखा फोड़ने से मना करने पर चाकू गोदकर युवक की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि बीते रात्रि करीब 11 बजे हेमंत, दिनेश और प्रदीप वार्ड में पहुंचकर मृतक युवक नरेश माली के घर के पास फटाखा फोड़ने लगे, उस वक्त मृतक अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था,इस दौरान वह फटाखा की आवाज सुनकर घर के बाहर निकला और तीनों आरोपियों को उनके घर के पास फटाखा फोड़ने से मना किया और बोले कि देर रात हो चुकी है मेरे घर में सब सो रहे हैं, छोटे बच्चे भी है जो फटाखा की आवाज सुनकर परेशान हो रहे हैं इसलिए कहीं और जाकर फटाखा फोड़ो जिसके बाद आरोपियों और मृतक के बीच विवाद होने लगा और विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी हेमंत उर्फ पांगडू ने अपने पास रखे चाकू से नरेश के सीने में बांई ओर ताबड़तोड़ हमला कर दिया,जिससे मृतक युवक बेसुध होकर मौके पर ही गिर पड़ा।
जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए,जहां हालत को देखते हुए उसे डीसीएच अस्पताल रैफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, पूरा वार्ड में शोक है..वहीं चाकूबाजी की इस वारदात से लोगों में दहशत ह.. इधर मामले में पुलिस ने धारा 103(1)3, 5 बीएनएस के तहत् कार्रवाई कर तीनों आरोपियों हेमंत सोम 19 वर्ष, प्रदीप साहू उम्र 19 वर्ष और दिनेश सोम उम्र 26 वर्ष को निवासी महिमासागर वार्ड,मैला गड्ढा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

CG – धमतरी में फिर हुई चाकूबाजी, इस बात से गुस्साए आरोपियों ने घर के सामने ही चाकू गोदकर कर दी युवक की हत्या,फटाखा को लेकर शुरु हुए विवाद का खौफनाक अंत,3 आरोपी अरेस्ट…
Was this article helpful?
YesNo