प्राथमिक शाला चुचरूंगपुर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर पालकों और स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद स्कूल में प्रवेश लेने वाले नए बच्चों का तिलक और गुलाल लगाकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। बच्चों के चेहरों पर स्वागत पाकर खुशी झलक रही थी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक झनकलाल यादव द्वारा सभी बच्चों और पालकों को स्वादिष्ट नेवता भोज और मिष्ठान परोसा गया। उन्होंने अपने उधबोधन में बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षकों ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के प्रति समर्पण और मेहनत की भावना पर बल दिया।
इस अवसर पर पालकों के साथ संवाद भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय की गतिविधियों और बच्चों की शिक्षा को लेकर चर्चा हुई। पालकों ने भी विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और बच्चों की पढ़ाई में पूरा सहयोग देने की बात कही।
कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष श्रभुवनलाल यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, सदस्यगण, पंच संतराम यादव,लखनलाल कोसरिया, निर्मला यादव, पालकगण तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

प्राथमिक शाला चुचरूंगपुर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया,
Was this article helpful?
YesNo