बालोद, 21 जून 2025। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंकालीन गांव में मुरूम ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। ठेकेदार की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके ही घर के कुक ने की थी। पुलिस ने आरोपी को कांकेर जिले के एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक मुरूम ठेकेदार अक्सर कुक को खाना सही तरीके से नहीं बनाने पर ताने मारा करता था। तानों से परेशान होकर आरोपी ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। उसने टांगिया (कुल्हाड़ी) से ठेकेदार की गर्दन के पिछले हिस्से पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था और दूसरे राज्य में भागने की योजना बना रहा था। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उसे कांकेर जिले के एक ढाबे से धर-दबोचा गया।
गुरूर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला व्यक्तिगत रंजिश का प्रतीत होता है, जिसकी पुष्टि आगे की जांच में होगी।
Live Cricket Info