कांकेर। जिले के गिरहोला मार्ग पर स्थित पुल के पास शनिवार को एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है। स्कूटी चालक ने बताया कि वह गिरहोला से चारामा की ओर जा रहा था। पुल के पास पहुंचते ही स्कूटी से धुआं निकलने लगा।
चालक ने तत्काल स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा किया और स्थिति का निरीक्षण किया, तब देखा कि स्कूटी के सामने वाले हिस्से में आग लग चुकी थी। आग पर काबू पाने के लिए पहले सड़क पर पड़े रेत का उपयोग किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पास की नदी से पानी लाकर आग को बुझाया गया।
स्थानीय लोगों की तत्परता और समय रहते आग पर काबू पाने से स्कूटी जलकर पूरी तरह खाक होने से बच गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Live Cricket Info