धमतरी 28 जून 2025। धमतरी जिले एक और स्कूल में तालाबंदी का मामला सामने आया है,बताया जा रहा है कि जिले के वनांचल क्षेत्र नगरी के प्रायोगिक शाला अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पालकों और शाला प्रबंधन समिति ने ताला जड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक यहां क्लास वन से पांच तक की कक्षाएं संचालित होती है जहां बच्चों की दर्ज संख्या करीब 125 है,बताया जा रहा है कि यहां कुल चार शिक्षक थे जिसमें से दो व्यवस्था में थे जिन्हें उनके मूल शाला वापस भेज दिया गया है,ऐसे में अब प्रायोगिक शाला अंग्रेजी माध्यम नगरी में दो ही शिक्षक रह गए है,जिससे नाराज पालकों ने शिक्षकों की मांग को स्कूल के गेट में ताला जड़ दिया है।
वहीं इस मामले में नगरी बीईओ कलीराम साहू ने बताया कि प्रायोगिक शाला अंग्रेजी माध्यम में तालाबंदी की सूचना मिली है,बीआरसी मौके पर गए हैं, लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है,उन्हें पकुछ दिन का समय मांगा जा रहा है पर वो लोग मान नहीं रहे,स्कूल में कुल चार शिक्षक थे जिसमें से दो व्यवस्था में थे जिन्हें शासन के अदेशानुसार मूल शाला के कार्य मुक्त कर दिया गया है, वहां भी एक, एक शिक्षक है, शिक्षक सेवा प्रदाता के दो शिक्षक सेवा प्रदाता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि नए शैक्षणिक सत्र के शुरुआत होते ही जिले के बोकराबेड़ा माध्यमिक स्कूल, हाईस्कूल लोहरसी और अब प्रायोगिक शाला अंग्रेजी माध्यम नगरी में तालाबंदी का मामला सामने आया है, सामाचार लिखे जाने पालक अपने मांगो को लेकर डंटे हुए थे।

CG – ब्रेकिंग : धमतरी के एक और स्कूल में तालाबंदी,शिक्षक मांग को लेकर पालकों ने जड़ा ताला,BEO ने कहा…
Was this article helpful?
YesNo