BSNL ने अपने किफायती रिचार्ज प्लान और तेजी से फैलते 4G नेटवर्क के चलते टेलीकॉम बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। जहां अन्य टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ में बढ़ोतरी कर रही हैं, वहीं BSNL सस्ते प्लान्स और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। कंपनी देशभर में अपने 4G नेटवर्क का विस्तार कर रही है और 5G की टेस्टिंग की भी तैयारी में है। अगर आप भी BSNL का 4G सिम प्राप्त करना चाहते हैं, तो अब आप इसे घर बैठे मंगवा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
BSNL 4G SIM की घर बैठे बुकिंग कैसे करें
BSNL का 4G नेटवर्क फिलहाल कुछ प्रमुख क्षेत्रों जैसे केरल और पुणे में लाइव है, जहां यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है। यदि आप भी BSNL का 4G सिम पाना चाहते हैं, तो आप इसे LILO ऐप के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, जिसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप के जरिए आप न केवल BSNL 4G सिम खरीद सकते हैं, बल्कि अपना नंबर पोर्ट करने और सिम कार्ड की होम डिलीवरी की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप से BSNL 4G SIM ऑर्डर करें
अगर आप ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो आप WhatsApp के जरिए भी BSNL का 4G सिम ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप नंबर 8891767525 पर “Hi” का मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आप अपना सिम कार्ड आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं।
BSNL 4G नेटवर्क का विस्तार
BSNL देशभर में तेजी से अपने 4G नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। अब तक कंपनी ने लगभग 25,000 4G टावर्स स्थापित कर दिए हैं और टाटा के सहयोग से इसे और भी तेज़ी से बढ़ा रही है। कंपनी का लक्ष्य जल्द से जल्द अपने नेटवर्क को बेहतर बनाना और यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करना है।