कोंडागांव 20 जनवरी 2025।छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक और बस चालक की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल बताए जा रहे है..बताया जा रहा है कि यहां स्कूली बच्चों से भरी बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है,इस दुघर्टना में बस चालक और एक शिक्षक की मौके पर ही मौत होने की खबर है, जबकि करीब 20 बच्चे घायल बताए जा रहे है, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है, वहीं चार बच्चे की हालत गंभीर है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा बीते रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है, जहां शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केवट टोला, मोहला के कक्षा 6 वीं और 8 वीं के स्कूली बच्चे और शिक्षक बस में सवार होकर बस्तर के चित्रकोट और तीरथगढ़ वॉटरफॉल पिकनिक में गए थे, जहां से वापस लौटने के दौरान से नए बस स्टैंड कोंडागांव के पास बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, इस हादसे के बाद वाहनों के परखच्चे उड़ गए वहीं मौके पर चीखपुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 बच्चे पांच शिक्षक और एक प्यून सवार थे,इधर हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया,वहीं पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है, इधर मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक लता उसेंडी अस्पताल पहुंचकर घायलों को हालचाल जाना और बेहतर ईलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किए।
Check Also
शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म,, पुलिस ने किया आरोपी को किया गिरफ्तार
Follow Us मामला खोड़ेखुर्से थाना क्षेत्र का है । जहां नाबालिक युवती से शादी का …